अखिलेश सरकार ने विज्ञापनों पर ही लुटा दिए 460 करोड़ रूपए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 10:47 AM (IST)

लखनऊ: खुद को गरीबों की हिमायती बताने वाली उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने पिछले अढ़ाई साल से भी कम समय में लगभग 460 करोड़ रुपए महज अपनी छवि बनाने के लिए विज्ञापनों पर लुटा दिए। खास बात यह है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली यह सरकार विज्ञापनों पर होने वाले खर्च में और बढ़ौतरी करती जा रही है।

मसलन 2014-15 में सरकार ने पूरे वित्तीय वर्ष में जितना पैसा सरकारी विज्ञापनों पर बहाया था, उतना इस वित्तीय वर्ष के पहले 4 महीने में ही खर्च कर दिया गया। सपा सरकार में सरकारी पैसे की इस तरह शाहखर्ची के सामने उससे पूर्व की मायावती सरकार में हुआ खर्च बौना लगता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू होने में ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

चुनावी सर्वे बताते हैं कि अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ इस बार वैसा माहौल नहीं है जैसा की मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पिछली सपा सरकार के खिलाफ था। यही कारण है कि पार्टी और सरकार को लगता है कि वो एक बार फिर सत्ता में वापिस अा सकती है।

इसके लिए जरूरी है कि जनता के बीच अपनी छवि ज्यादा से ज्यादा निखारी जाए और किए गए कार्यों का जमकर ढिंढोरा पीटा जाए। सरकार की ये इच्छा अखबारों, टीवी चैनलों में आ रहे उसके विज्ञापनों में साफ झलकती है। सरकार काफी पहले से इस दिशा में काम शुरू कर चुकी है, नतीजा ये कि 2 साल 4 महीने में ही सरकार ने 460 करोड़ रूपए के विज्ञापन दे डाले हैं।