UP सरकार ने 2016-17 के लिए धान का समर्थन मूल्य किया घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 07:53 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016-17 के लिए धान के समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया। धान खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन तय किया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विपणन वर्ष 2016-17 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान क्रय नीति को मंजूरी प्रदान की गई। 

उन्होंने बताया कि इसके तहत 1अक्तूबर, 2016 से 28 फरवरी, 2017 तक राज्य एवं केन्द्र सरकार की एजैंसियों के माध्यम से धान खरीदा जाएगा। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1470 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 1510 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तरीय पुलिस एमरजैंसी प्रबंधन प्रणाली (पी.ई.एम.एस.) डायल-100 परियोजना में तैनात किए जाने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में मानदेय प्रदान किए जाने तथा वाहन चालक के रूप में तैनात किए जाने वाले होमगार्डस को ड्यूटी भत्ता/मानदेय के भुगतान सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार डायल-100 परियोजना के अन्तर्गत तैनात किए जाने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों निरीक्षक/उप-निरीक्षक को 2500 रुपए प्रति माह तथा मुख्य आरक्षी/आरक्षी को 2000 रुपए प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा।