विधानसभा चुनाव को देखते हुए CM अखिलेश करेंगे रथयात्रा, दिखाएंगे अपनी ताकत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 05:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी तीन नवम्बर से शुरु करने जा रहे विकास यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही अपनी ताकत का भी इजहार करेंगे। यादव ने यात्रा की सफलता के लिए अपने सरकारी आवास पर विधायकों, मंत्रियों और समर्थकों के साथ ही पार्टी से निष्कासित युवाओं के साथ बैठकर कार्यक्रम तय किए।

बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यात्रा की सफलता के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी। यात्रा मुख्यमंत्री आवास के सामने स्थित ला-मार्टानियर मैदान से शुरु होगी। यात्रा को पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हरी झंडी दिखाएंगे। पहले दिन यात्रा उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंचेगी। भीड की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त भी किए जा रहे हैं। 

यात्रा के दौरान ‘काम बोलता है’ वृत्तचित्र भी चलता रहेगा। पचास सेकेण्ड के इस वृत्तचित्र में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो जैसी विकास योजनाओं का जिक्र है। विकास यात्रा के दौरान ‘काम बोलता है, अजी अंजाम बोलता है’ गीत को बेहतरीन संगीत के साथ लयबद्ध किया गया है। इसे मुंबई के मनोज यादव और उनके साथियों ने गाया है। इसके साथ ही विकास से जुडे कुछ और गीतों के कैसेट की सी डी चलेगी। यात्रा के दौरान चुनाव प्रचार के अलावा यह भी संदेश देने की कोशिश की जायेगी कि मुलायम सिंह यादव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सब कुछ अखिलेश यादव ही हैं। 

Up Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें