अमित शाह की मुलायम को चुनौती, इटावा में संकल्प सभा को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 12:25 PM (IST)

इटावा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह आज समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के गृह जिले इटावा में महारैली को सम्बोधित करेंगे।

BSP से बागी नेता को सौंपी महारैली की जिम्मेदारी
भाजपा यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बागी बृजेश पाठक की संगठनात्मक क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए महारैली के आयोजन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। यह रैली एक प्रकार से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उनके ही गृह जिले में चुनौती मानी जा रही है। हालांकि, अमित शाह शाम लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी पांच नवम्बर से शुरू होने वाली चार परिवर्तन यात्रा की योजना के बारे में बैठक करेंगे। 

इटावा में शाह आज करेंगे महारैली
बसपा बागी नेता बृजेश पाठक ने पिछले महीने पार्टी में शामिल हुए हैं। इटावा में महारैली को सफल बनाने का दायित्व उन्हें दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमित शाह की इटावा में आज की महारैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह रैली समाजवादी पार्टी के कुुशासन के खिलाफ है । इस रैली से 'सपा मुक्त उप्र' को बल मिलेगा।

अमित शाह की महारैली का विस्तार
उन्होंने बताया कि नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में दो लाख से अधिक लोगों की भीड इकट्ठा होने की उम्मीद है। अमित शाह सैफई एयरपोर्ट 11 बजे पहुंचेगे और रैली स्थल पर 11.30 पहुंचने का कार्यक्रम है। बाद में अमित शाह 3.15 बजे लखनऊ आएंगे। अपराहृन चार से 8 बजे तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगें। अमित शाह रात 9 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Up Beaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें