भूसा निकालते समय हाथ में हुई गुदगुदी, जब अंदर देखा तो उड़े होश (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 03:09 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार के एक घर में करीब 10 फीट लंबे अजगर के निकलने के कारण हड़कम्प मच गया। अजगर निकलने की सूचना गांव में इतनी तेजी से फैली की पूरे गांव व आस-पास के लोग अजगर को देखने के लिए पहुंचने लगे। जल्दी-जल्दी में इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई।

जानकारी के अनुसार मामला रेहरा बाजार क्षेत्र के व्यास कुंआ गांव का है। यहां के निवासी त्रिवेणी अपने घर में भूसा रखे जाने वाली जगह से भूसा निकालने के लिए गए हुए थे। जैसे ही उन्होंने भूसा निकालना शुरू किया उनके हाथों में गुदगुदी महसूस हुई। इसके बाद वे तुरंत बाहर चले गए और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर लोगों ने जैसे भूसा हटाया तो देखा कि वहां पर एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था।

वहीं दूसरी तरफ अजगर निकलने की सूचना मिलने पर वन-विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वहां पर पहले से पहुंचे स्थानीय सपेरे ने अजगर को अपने बोरे में जाल लिया था लेकिन वन-विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में जंगल में जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।