अब उत्तर प्रदेश में ‘एयरलिफ्ट’ भी हुई टैक्स फ्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2016 - 12:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बाजीराव मस्तानी के बाद अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट भी प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। बुधवार को सीएम अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा की। जानकारी के अनुसार एयरलिफ्ट 22 जनवरी को रिलीज हुई है और शुरूआती 5 दिनों में ही फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया।

आपको बता दें यह फिल्म अगस्त 1990 में कुवैत पर इराक हमले के बाद वहां से एक लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित भारत निकालने की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने इंडियन बिजनेसमैन रंजीत कात्याल का रोल प्ले किया है। अभी हाल ही में एयरलिफ्ट की टीम ने राजधानी लखनऊ का दौरा कर फिल्म का प्रमोशन किया था।

इससे पहले बजरंगी भाईजान, मर्दानी, मैरीकोम, चॉक एंड डस्‍टर, बाजीराव मस्‍तानी, मांझी, दृश्‍यम आदि फ़िल्में भी टैक्स फ्री हो चुकी हैं।अब उत्तर प्रदेश में अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ भी टैक्स फ्री हो चुकी हैं।