भारत को बलिदानियों की उम्मीदों वाला देश नहीं बना सकी कांग्रेस: शाह

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2016 - 02:46 PM (IST)

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वाधीनता के 70 में से 60 साल देश पर शासन करने वाली कांग्रेस भारत की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले करोड़ों बलिदानियों की उम्मीदों वाला देश बनाने में नाकाम रही।

शाह ने लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में तिरंगा यात्रा की शुरूआत के मौके पर कहा कि जिन लोगों ने आजादी के लिए बलिदान दिया, उनकी सोच थी कि यह देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर दुनिया में एक मुकाम हासिल करे और मुल्क के गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में रोटी, बिजली और पानी पहुंचे। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की तरह गांव-गांव विकास पहुंचाना है और रोजी-रोटी की खातिर दूसरे राज्यों में गए लोगों को वापस लाना है तो यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनानी होगी। हम शहीदों के स्मारक के पास खड़े हैं। आप यहां संकल्प करें कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन करके भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।