आज़म खान बोले- मैं राम नाईक से डरता हूं, इसलिए नहीं जाता राजभवन

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2016 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ: अपनी बयानबाजी से हमेशा चर्चा में रहने वाले आज़म खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। आज़म खान ने सीएम अखिलेश यादव से राज्यपाल की शिकायत करने के मामले में शुक्रवार को राम नाईक पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं राज्पाल से डरता हूं इसलिए राजभवन नहीं जाता। 

जानकारी के अनुसार आज़म खान ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की वेबसाइट का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि वे राजभवन इसलिए नहीं गए क्योंकि वे राज्यपाल से डरते हैं। उन्हें इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं राज्यपाल राम राईक उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर न कर दें।

आज़म खान ने कहा कि राज्यपाल राम नाईक ''महामहिम'' हैं और उनके पास बहुत से अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि के मामले की सुनवाई भी शुरू नहीं की और राम नाईक ने अयोध्या जाकर इस मामले में फैसला भी सुना दिया। आज़म खान ने कहा कि राम नाईक को वह हर शख्स प्यारा है जो मेरी जान का दुश्मन है।