गिरफ्तारी पर रोक के लिए दयाशंकर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी अर्जी, 28 को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 07:41 PM (IST)

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नामजद बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब अपनी गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में लगे हुए हैं। दयाशंकर सिंह के वकील ने इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को हो सकती है। 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दयाशंकर सिहं के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज है। दयाशंकर सिंह अब अपनी गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में लगे हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कल गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद से दयाशंकर सिंह का पक्ष बेहद गंभीर है। हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में दयाशंकर सिंह के वकील राघवेन्द्र सिंह ने आज अरेस्ट स्टे के लिए एक याचिका दायर की है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई हो सकती है।