Facebook पर चैटिंग करने से पहले जरुर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 02:19 PM (IST)

लखनऊ: सोशल साइट फेसबुक पर युवक-युवतियों में प्यार होना अब कोई नई बात नहीं रही। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो रील लाइफ से मिलता जुलता तो है लेकिन रियल है। जहां फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर चैट करने वाले दोनों पुरुष और महिला रियल लाइफ में पति और पत्नी निकले। 

जानकारी के अनुसार मणिनाथ निवासी एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। 6 महीने तक दोनों एक दूसरे से चैट करते रहे और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे से मिलने का मन बनाया। दोनों ने शनिवार को अयूब खान चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाया। तय किए समय पर जब महिला रेस्टोरेंट में पहुंची तो अपने पति को सामने देख हैरान रह गई। दोनों ने रेस्टोरेंट में हंगामा किया।

वहीं दूसरी तरफ महिला इस मामले को लेकर मणिनाथ थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि मामला अयूब खान चौराहे का था इसलिए उसे कोतवाली ठाणे भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।