यूपी में महिला सिंगर से हुई बदसलूकी, बोली- CM जानते हैं इज्जत देना

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2016 - 04:30 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ महोत्सव में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब एक विदेशी गायिका को मंच पर गाने से रोक दिया गया। स्टेज पर सिंगर इतिदा और एंकर के बीच कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज हुई सिंगर इतिदा ने कहा कि मैं इसी शहर में पैदा हुई हूं और मुझे अपने ही शहर में गाने से रोक दिया गया। 

जानकारी के अनुसार लखनऊ महोत्सव में इतिदा अपने गानों की प्रस्तुति कर रही था कि तभी कार्यक्रम के दौरान उन्हें गाने को रोककर मंच अगले सिंगर सचेत टंडन को देने की बात कही गई। इस पर इतिदा ने मंच से ही कहा कि मैं मुंबई से नहीं, यूएसए से हूं। मेरी रिक्वेस्ट है मैं दो गाने और गाऊंगी लेकिन किसी ने भी सुपोर्ट नहीं किया। 

वहीं मंच के पीछे पहुंचकर इतिदा ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में गाने का मौका दिया और लखनऊ महोत्सव में भी मौका मिला। उन्होंने कहा कि सिर्फ अखिलेश ही महिलाओं को इज्जत देना जानते हैं। मैं लखनऊ में जन्मीं हूं और यह महोत्सव में मेरा पहला कार्यक्रम है। नाराज इतिदा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से एडीएम की शिकायत करूंगी।