UP में 4 सींग वाला बकरा और 6 पैर वाली गाय की हो रही पूजा (Pics)

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2016 - 02:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में 4 सींग वाला बकरा और 6 पैर वाली गाय चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। कुछ लोग  गाय माता को देवी का अवतार मानकर उनकी पूजा कर रहे हैं और साथ ही आर्शीवाद भी ले रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पंढरपुर से हरिद्वार के लिए निकले शिवाजी के पास एक गाड़ी है, जिसमें एक गाय और बकरा साथ-साथ रहते हैं। गाड़ी में एक मन्दिर भी बना हुआ है। शिवाजी ने बताया कि गाय के माथे पर एक उभार है जो शिंवलिंग की निशानी है। बकरे को एक भक्त ने मंदिर में भेंट किया था। गाय के आर्शिवाद से हर मन्नत पूरी हो जाती है।