न्यायिक आयोग लगाएगा पता, अब उठेगा गुमनामी बाबा के रहस्य से पर्दा!

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 12:04 AM (IST)

लखनऊ: यूपी सरकार में फैजाबाद के बहुचर्चित गुमनामी बाबा की पहचान और उनके बारे में अन्य जानकारी हासिल करने के लिए न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया गया है। गुमनामी बाबा का 1985 में फैजाबाद में देहांत हो गया था। उनके अनुयायियों का दावा है कि गुमनामी बाबा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे। इसे लेकर फैजाबाद में कई दिनों तक आंदोलन भी चला था। 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) विष्णु सहाय को बनाया गया है। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में गुमनामी बाबा को असामान्य व्यक्ति बताते हुए उनकी वास्तविक पहचान के लिए न्यायिक आयोग के गठन के आदेश दिए थे। आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने गत सोमवार को आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी।