अमिताभ ठाकुर ने सतर्कता विभाग से मांगे 10 हजार रूपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 08:49 PM (IST)

लखनऊः  निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के सतर्कता विभाग द्वारा मांगे गए दस्तावेज एकत्र करने के लिए दस हजार रूपए की मांग की है। मामला राजधानी के गोमती नगर थाने में दर्ज है। जांच अधिकारी दद्दन चौबे को भेजे पत्र में ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझसे 1992-93 से 2015-16 तक के आयकर रिटर्न मांगे गए हैं। इलाहाबाद बैंक, गोण्डा से लिए गए आवास एवं कार लोन का ब्यौरा मांगा गया।

ये सारे दस्तावेज मेरे पास नहीं हैं और मुझे गोण्डा, बलिया, मेरठ एवं बोकारो (झारखंड) जाकर आयकर रिटर्न और बैंक संबंधी ये दस्तावेज एकत्र करने जाना है और इसके लिए धन चाहिए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आवश्यक सूचना मुहैया कराने के लिए सतर्कता विभाग से दस हजार रूपए चाहिए।’’  ठाकुर ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कथित रूप से धमकाने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।