PM बनने के बाद पहली बार लखनऊ जाएंगे मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2016 - 01:11 PM (IST)

लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पहले दौरे पर डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने आज यहां संवाद्दाताआें को बताया कि एसपीजी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 22 जनवरी को दिन में लगभग पौने ग्यारह बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेगे और वहां समाज कल्याण मंत्रालय की तरफ से आयोजित दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की मिनटवार आधिकारिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। एसपीजी के अनुसार वे वाराणसी से लगभग सवा बजे लखनउ हवाई अड्डे पहुंचेंगे और अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद काल्विन कालेज मैदान पर माइक्रो के्रडिट सोसाइटी नाम की संस्था की तरफ से आयोजित रिक्सा संघ के कार्यक्रम में जाएंगे।

गणेश ने बताया कि शाम लगभग सवा चार बजे प्रधानमंत्री अम्बेडकर महासभा परिसर जाएंगे और वहां अम्बेडकर कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 22 जनवरी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 18 जनवरी को गौतमबुद्व नगर दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और मुख्य सचिव आलोक रंजन 15 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा करेंगे।