शराब कारोबारियों ने नीतीश को दिखाए काले झंडे, लगे ‘गो बैक’ के नारे

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 08:13 AM (IST)

लखनऊ:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराब कारोबारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रकट किया। नीतीश राजधानी में शराबबंदी से जुडे एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में शराबबंदी का संदेश देने आए नीतीश सुबह हवाई अड्डे पहुंचे।

एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि नीतीश का काफिला जैसे ही निकला, आलमबाग के निकट लखनऊ शराब एसोसिएशन के कार्यकर्ताआें ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए।  उन्होंने दावा किया कि एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने ज्ञानीजी के ढाबे के निकट नीतीश को काले झंडे दिखाए। शराब कारोबारी शराबबंदी अभियान का विरोध कर रहे हैं।

 नीतीश के साथ आए राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने भी अपने भाषण के दौरान काले झंडे दिखाए जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों ने मुख्यमंत्री की नजर उतार ली है। त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार को काले झंडे दिखाने का असफल प्रयास किया गया। पुलिस की आेर से हालांकि इस घटना के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।