UP: 4 सालों में हर दिन हुए 24 रेप, 21 अटैम्प्ट टू रेप, 13 मर्डर, 33 किडनैपिंग, 19 दंगे

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 09:25 AM (IST)

लखनऊ: अगर गृह मंत्रालय, नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि यू.पी. गत 4 सालों में हर दिन 24 रेप, 21 अटैम्प्ट टू रेप, 13 मर्डर, 33 किडनैपिंग, 19 दंगे और 136 चोरियां हुईं। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में एक दिन में 7650 क्राइम की घटनाएं हुई हैं।

पिछले 4 सालों में अखिलेश सरकार के राज में यू.पी. रेप, मर्डर, दंगे, किडनैपिंग और दहेज हत्या को लेकर भारत में अपराध के मामले में टॉप पर है। देश में क्राइम का रिकॉर्ड रखने वाली सरकारी संस्था नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) के मुताबिक  पिछले 4 साल में यू.पी. में 93 लाख से ज्यादा क्राइम की घटनाएं हुई हैं। इनमें से 71 प्रतिशत अपराध सपा के विधायक, नेताओं या अखिलेश सरकार में अब तक बने मंत्रियों के जिलों में हुआ है। 

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा 2.78 लाख अपराध की घटनाएं लखनऊ में हुई हैं। बता दें कि यहां 9 में से 7 विधायक सपा के हैं। इनमें से 3 राज्य सरकार में मंत्री भी हैं। राज्य की पिछली बसपा सरकार में 22347 दंगे हुए थे, जबकि वर्तमान सपा सरकार के शासन में यह आंकड़ा बढ़कर 25007 हो गया।

मायावती सरकार से 16 '' ज्यादा क्राइम अखिलेश कार्यकाल में
मायावती सरकार की तुलना में अखिलेश सरकार में अब तक क्राइम में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जहां बसपा के शासनकाल में हर दिन यू.पी. में एवरेज 5783 क्राइम की घटनाएं हो रही थीं, वहीं मौजूदा सरकार में यह आंकड़ा बढ़कर 6433 पहुंच गया है।

क्या कहते हैं सरकार के मंत्री
सपा सरकार में मंत्री एस.पी. यादव ने बताया कि क्राइम का आंकड़ा इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि मायावती सरकार में मुकद्दमे दर्ज नहीं होते थे। सपा सरकार में मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। अखिलेश सरकार में मुकद्दमा दर्ज कर जांच होती है और दोषियों पर कार्रवाई होती है। ऐसे में आंकड़ा बढऩा लाजिमी है।