तस्वीरों में देखिए... अप्रैल महीने में गर्मी ने दिखाए तेवर, पारा 43 डिग्री पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2016 - 04:37 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मी ने अभी से लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा गर्मी वाला दिन रहा। सुबह से ही लखनऊ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी धूप और गर्मी का प्रकोप तेज रहा। तापमान 5 डिग्री से 42.8 डिग्री तक पहुंच गया। 

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं। इंसानों के अलावा जानवर भी गर्मी से राहत पाने के लिए पानी के बीच बैठकर वक्त गुजार रहे हैं। तेज धूप और गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों के जीवन पर भी प्रभाव डालना शुरु कर दिया है। सुबह होते ही गर्मी का प्रकोप शुरु हो जाता है। दोपहर तक सड़के सुनसान को हो जाती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ गर्मी के कारण सड़कों के किनारे नींबू पानी,नारियल पानी आदि की दुकानें लगनी शुरु हो गई हैं जो कि लोगों के लिए राहत का कारण बनी हुई हैं। राजधानी के चिड़ियाघर में भी जानवर राहत पाने के लिए पानी में बैठे नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी और बढ़ भी सकती है।