कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम सकते हैं मौर्य

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 09:19 AM (IST)

लखनऊ: बसपा से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को अब कांग्रेस से उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता स्वामी से सम्पर्क में हैं। दावा है कि जल्द ही वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। हालांकि इस पर न तो स्वामी अपने पत्ते खोलने की तैयारी है और न ही कांग्रेस कुछ बोल रही है।  

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले 2 महीनों से स्वामी और कांग्रेस के एक नेता सम्पर्क में हैं। बातचीत का दौर अब आखिरी राऊंड में है। वह जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस उन्हें लेकर पिछड़ा वर्ग के वोटों में सेंधमारी करना चाहती है। प्रशांत किशोर पहले भी पिछड़ा वर्ग में गैर यादव वोटों को कांग्रेस के पाले में करने की बात कार्यकर्त्ताओं से कह चुके हैं।