''विधानसभा चुनाव में CM पद के लिए कोई चेहरा नहीं लाएगी भाजपा''

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 08:19 AM (IST)

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि प्रदेश में वर्ष 2017 होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए किसी खास चेहरे को प्रोजेक्ट नही करेगी। माथुर रात यहां वृन्दावन में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे । उन्होने स्पष्ट किया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी खास चेहरे को प्रोजेक्ट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में पार्टी किसी नए दल से गठबंधन नहीं करेगी । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में केवल वही दल विधानसभा चुनाव में शामिल होंगे जो लोकसभा चुनावों में उनके साथ थे।

माथुर ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होने दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी । विधान सभा चुनाव में जीत की आराधना के लिए बांकेबिहारी के चरणों में आए हैं।  भाजपा प्रदेश मामलों के प्रभारी ने कहा कि कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं व्यापारियों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए धन को प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों के विकास में खर्च नही कर रही है।