BJP शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ौतरी चिंता का विषय: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:03 AM (IST)

लखनऊ: भाजपा पर दलित प्रेम का दिखावा करने का आरोप लगाते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गुजरात और हरियाणा समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में दलितों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं। 

मायावती ने कहा कि पिछले शनिवार को गुजरात के बांसकांठा जिले के अमीरगढ़ गांव में मृत गाय को हटाने के काम से इन्कार पर दलित परिवार पर जानलेवा हमला किया गया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कथित गौरक्षकों ने गर्भवती महिला के पेट पर मारा जो दुखद और निंदनीय है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में गौहत्या व गौरक्षा के नाम पर जातिवादी घटनाओं का सिलसिला कब थमेगा। इसका जवाब भाजपा नेतृत्व में किसी के पास नहीं है। ‘गौरक्षा’ के नाम पर बर्बर दलित काण्ड के परिणामस्वरूप गुजरात के दलित समाज ने स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए जारी अपने संघर्ष के क्रम में विशेषकर मृत गायों आदि को उठाने का काम बंद कर रखा है।  

मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दलितों के हित व कल्याण का ढ़िढोरा पीटते रहते हैं और परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर का भी अनुयायी होने का दावा करते रहते हैं, मगर इस हकीकत को स्वीकारने से हिचकते हैं कि केन्द्र में उनकी सरकार बनने के बाद गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि भाजपा-शासित राज्यों में दलितों पर उत्पीड़नों की घटनाएं काफी बढ़ी हैं।

दलित उत्पीड़नों से जुड़ी घटनाओं के संबंध में सन्तोषजनक कानूनी कार्रवाई नहीं करना भी यह दर्शाता है कि भाजपा का नया-नया उभरा ‘दलित प्रेम’ वास्तव में मात्र दिखावा व छलावा है तथा इसका राजनीतिक व चुनावी उद्देश्य है।