शाहजहांपुर-पीलीभीत में राहुल का रोड शो, करेंगे खाट सभा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 01:03 PM (IST)

लखनऊ(शारिक खान): कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लखीमपुर शहर की सड़कों पर रोड शो करने जा रहे हैं। इस दौरान वह गुरुद्वारा, संकटादेवी मंदिर और चर्च में भी अपना शीश झुकाएंगे। पूरे शहर को कांग्रेसी झंडो व बैनरों से जोशीले कांग्रेसियों ने भर दिया है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी जेड प्लस सिक्योरिटी होल्डर राहुल गांधी भी सख्त कर दी है। शहर में रोड शो के बाद राहुल बेहजम, कस्ता, मितौली में रोड शो करते हुए मोहम्मदी विधानसभा पहुंच रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश में वर्षों पहले खोई हुई अपनी जमीन को वापस पाने के लिए सुपरहिट शो करेगी। एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों से रूबरू होंगे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित बदायूं के कार्यकर्त्ताओं में जोश भरेंगी। राहुल गांधी 28 सितम्बर को बरेली में रोड शो करेंगे।

राहुल गांधी का कार्यक्रम विस्तार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखीमपुरखीरी के संकटा देवी मंदिर चौक से 2 किमी लंबा रोड शो शुरु करेंगे जो सराफा बाजार- बड़ा चौराहा- हमदर्द चौक होते हुए विलोभी गेट पर खत्म होगा। इसके बाद राहुल गांधी लखीमपुर खीरी के बेहाजाम में 1 बजे बैठक करेंगे। इसके बाद राहुल 1.30 बजे लखीमपुर खीरी के कासटा में बैठक करेंगे। 3.15 बजे लखीमपुर खीरी के अमीरनगर के मीटिंग प्वाइंट पहुंचेंगे। 4.30 बजे शाहजहांपुर के पोवयान पब्लिक हाइयर सेकेन्ड्री स्कूल में खाट सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद 7.15 बजे पीलीभीत जिले के बिस्लापुर के मीटिंग प्वाइंट पहुंचेंगे। रात राहुल गांधी 8.15 बजे बरेली जिले के भूटा चौक के मीटिंग प्वाइंट पहुंचेंगे।