सीएम का ऐलान, रानी दुर्गावती के नाम पर होगा 'डुमना एयरपोर्ट' का नाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 06:15 PM (IST)

जबलपुर: रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जबलपुर के डुमना विमानतल का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा विधानसभा में डुमना विमानतल का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का प्रस्ताव लाएंगे। जिन आदिवासियों का जनवरी 2006 से वन भूमि पर कब्जा है उन्हें उस जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। आने वाले चार साल में हर आदिवासी परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। सीएम ने कहा वीरांगना रानी दुर्गावती ने गोंड पराक्रम और वैभव का मान बढ़ाया। जबलपुर एयरपोर्ट का नामकरण रानी दुर्गावती पर होगा और यहां एक संग्रहालय भी बनेगा। वीरता की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावाति की वीरता अतुलनीय थीं।

सम्मेलन में जबलपुर जिले को सौभाग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकृत घोषित किया। हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का हितलाभ प्रदान किया। सीएम ने कहा आंगनवाड़ियों में मिलने वाले रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार को बनवाने का काम स्वयं सहायता समूह की बहनों को दिया जाएगा, ताकि उनकी भी आमदनी बढ़े और आजीविका सुचारु रूप से चल सके। आदिवासी परिवार के व्यक्ति की 18 से 60 साल की आयु में मृत्यु होने पर 2 लाख और दुर्घटना में मृत्यु की दशा में आश्रित परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए दिए जाएंगे| हर साल 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाएंगे, जिसकी गारंटी सरकार लेगी।

 

suman