कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए तैयार करें वक्ताओं की टीम: दिग्विजय सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:49 PM (IST)

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में आयोजित महात्मा गांधी की150वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को सलाह दी है कि कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए वक्ताओं की टीम तैयार की जाए। जिससे पार्टी की विचाधारा को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने इस पर काम करना शुरु कर दिया है। इस दौरान आरएसएस की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि संघ की कोशिश राम मंदिर जैसे मुद्दों के जरिए देश भर के मठ मंदिरों पर नियंत्रण करने की है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कांग्रेस पार्टी के अंदर भी ऐसे कई नेता हैं जो आरएसएस की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस के अंदर आरएसएस को हिंदूवादी संगठन के तौर पर पहचान दी जा रही है, जबकि आरएसएस हिंदूओं का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। आरएसएस को कभी हिंदूवादी संगठन नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब कांग्रेसियों को दंबगई के साथ सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए इंसानियत की लड़ाई लड़नी होगी।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो धुन तैयार की थी 'ईश्वर-अल्लाह तेरों नाम..' उस धुन को सामाजिक जीवन में उतारने की जरुरत है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी के इंसानियत के विचार को बढ़ाने की जरुरत है और इसके लिए हर एक कांग्रेसी को सार्थक प्रयास करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News

static