जुए का शौक पूरा करने के लिए युवकों ने उठाया गलत कदम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 02:43 PM (IST)

जबलपुर : नशे लत और बड़ा जुआ खेलने का शौक पूरा करने के लिए तीन युवकों ने अपराध का रास्ता चुन लिया। युवकों ने गैंग बनाई और बाइक से शहरभर में घूम-घूमकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों के निशाने पर महिलाएं और राह चलते मोबाइल पर बात करने वाले पुरुष होते थे। युवकों के इस शौक ने अब इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और 6 मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि मदनमहल स्टेशन के पास तीन युवक महंगे मोबाइलों को 2 से 3 हजार में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर  20 वर्षीय
अंकित सेन निवासी पीएनबी कॉलोनी दमोहनाका, 20 वर्षीय शैलेन्द्र ठाकुर निवासी हरदौल मंदिर के पास चेरीताल और 22 वर्षीय जयकुमार अहिरवार निवासी खिन्नी मोहल्ला दमोहनाका को गिरफ्तार कर लिया। युवकों ने पूछताछ में पावर बाइक से शहर में घूम-घूमकर चेन और मोबाइल लूटने का जुर्म कबूल किया है। 
 

suman