नौकरी ना मिलने से परेशान युवती ने कलेक्टर को दिया इच्छा मृत्यु का आवेदन, समझाने पर मानी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 05:17 PM (IST)

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में एक अजीब स्थिति देखने को मिली। जहां पहुंची एक आदिवासी युवती ने जिला कलेक्टर मोहित बुंदस को आवेदन देकर सरेआम इच्छा मृत्यु की मांग कर दी। वहीं लड़की की इस मांग ने कलेक्टर को परेशानी में डाल दिया। इसके बाद कलेक्टर ने सारा काम छोड़कर एक घंटे तक छात्रा को समझाया कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुद की और दोस्तों की कहानी भी बताई।

आदिवासी युवती ने राजनानागर विधानसभा अनुविभाग की रहने वाली है। वहीं उसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन किया था पर भ्रष्टाचार के चलते उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया। इसके बाद उसने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट कोर्ट में आवेदन देकर न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया। लड़की ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने परेशान होकर यह कदम उठाया है। वहीं कलेक्टर के समझाने के बाद लड़की ने आत्महत्या का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News

static