बिगबॉस में करण-अर्जुन का दृश्य पेश करने के चक्कर में फंसे शाहरुख और सलमान

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2016 - 01:44 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): बिगबॉस कार्यक्रम में करण-अर्जुन का दृश्य पेश करने के चक्कर में सलमान और शाहरुख खान फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में काली माता के मंदिर के सेटअप में सलमान और शाहरुख खान जूते पहने हुए दिखाए गए हैं। जिसे लेकर हिन्दूवादी संगठनों में नाराजगी दिख रही है। मेरठ में अखिल भारत हिन्दू महासभा की तरफ से हिन्दुओं की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में बकायदा इस मामले में मुकदमा दजऱ् करने के लिए मेरठ के विशेष न्यायलय में याचिका दायर की थी जो अदालत ने स्वीकार करते हुए आगामी 18 जनवरी को इस मामले की सुनवाई रखी है। 

मेरठ के अखिल भारत हिन्दू महासभा के मेरठ महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत की तरफ से ये याचिका दायर की गयी है। उनका कहना है कि 20 दिसंबर को बिगबॉस के शो में सलमान और शाहरुख खान एक काली माता के मंदिर वाले सेटअप में जूते पहने हुए दिखाए गए थे।  उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले की चैनल से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और इस कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। इसके बाद उन्होंने मेरठ की विशेष न्यायलय में सलमान और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दजऱ् करने के लिए याचिका दाखिल की जिसे 13 जनवरी को अदालत ने स्वीकार कर लिया और आगामी 18 जनवरी इस मामले की सुनवाई के लिए निर्धारित कर दी। अखिल भारत हिन्दू महासभा की अब कोशिश है की अगली सुनवाई पर वो सबूत पेश करते हुए अपनी दलीलों के साथ इस मामले में मुकदमा  दर्ज करा सकें।