हिमानी सुसाइड केस: BSP सांसद, उनकी पत्नी और बेटे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल (Pics)

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 10:28 AM (IST)

गाजियाबाद/मेरठ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिमानी कश्यप की दहेज हत्या के आरोप में थाना कविनगर पुलिस में नामजद आरोपी ससुर नरेंद्र कश्यप, सास देवेंद्री और पति सागर कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य नामजद आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री, बेटे सागर को निजी सफारी कार में लेकर अदालत गई। अदालत जाते समय बसपा सांसद ने मीडिया के सामने अपने परिवार को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कभी भी दहेज की मांग नहीं की। 

आपको बता दें कि हिमानी का शादी सागर कश्यप से 27 नवंबर 2013 को हुई थी। हिमानी ने बरेली के रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की जबकि, सागर ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की। इन दोनों का एक बेटा भी है।