छात्र-छात्राओं पर विश्व विद्यालय ने सुनाया अनोखा फरमान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 02:56 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 27 वें दीक्षांत समारोह में विवि की तरफ से एक अनोखे फरमान के बाद उसका विरोध भी देखा जा रहा है। विवि प्रशासन ने फरमान जारी किया कि जो भी समारोह में जींस-टी शर्ट और जींस-टॉप पहनकर आएगा उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र कुर्ता-पायजामा या पैंट-शर्ट पहनकर आ सकते हैं जबकि लड़कियां शूट-सलवार या साड़ी पहन सकती हैं। सभी छात्र-छात्रओं को यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित दीक्षांत ड्रेस अलग से पहननी होगी। विश्वविद्यालय के अनुसार समारोह में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं और परिजनों को अपने साथ कोई एक पहचान पत्र अवश्य लाना होगा। 
 
विवि के अनोखे फरमान के बाद जब हमने कुछ लड़कियों से बात की तो उनका तो कहना था कि इस तरह के फरमानों से लड़कियों के साथ ज्यादती की जाती है। लड़कियों के कपड़ों से उनके चरित्र की तुलना गलत है। आज मॉर्डन युग में भी इस तरह का फरमान जारी 
करना बेहद खऱाब और गलत है। वहीं कुछ लड़कियां इस फरमान के पक्ष में भी नजर आईं।