असदुद्दीन आेवैसी के खिलाफ मेरठ कोर्ट में मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 05:19 PM (IST)

मेरठ: हैदराबाद में पकड़े गए 5 संदिग्ध युवकों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन(एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन आेवैसी के खिलाफ यूपी बार कौंसिल के एक सदस्य ने कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तिथि तय की है।

यूपी बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार बख्शी ने एसीजेएम-9 में याचिका दायर किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि आेवैसी ने हाल ही में मीडिया को दिए बयान में कहा था कि वह हैदराबाद में आतंकवाद के मामले में फंसे उन लोंगो को कानूनी मदद करेंगे,जिन्हें एनआईए ने कथित रूप से आईएस मॉड्यूल्स के तहत गिरफ्तार किया है।

बख्शी के अनुसार आेवैसी का यह बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि वह आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।