गले में फंसी साइकिल को लेकर सांड ने 2 दिन तक गांव में कुछ ऐसे मचाया उत्पात (Pics)

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 01:49 PM (IST)

मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर एक सांड के गले में साइकिल फंस गई। गले में साइकिल फंसने से परेशान सांड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने सांड को इस परेशानी से निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक एक सांड गले में साइकिल लटकाए पूरे गांव में घूमता रहा। इस बात से परेशान होकर उसने गांव में कई जगह तोड़-फोड़ भी की। इसी दौरान गांव के लोगों ने पशु डॉक्टर को फोन कर बुलाया। डॉक्टर ने सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर उसके गले से साइकिल को निकाला। 

जब सांड गले में साइकिल लटकाए गांव में घूम रहा था, वहीं गांव के बच्चों के लिए यह दृश्य मनोरंजन का केन्द्र बन गया था। सांड जिस ओर भी जाता था बच्चे उसी तरफ चल पड़ते थे। वहीं दूसरी तरफ पशु डॉक्टर विजेंद्र शर्मा का कहना है कि गले में साइकिल फंसने के कारण सांड के गले में जख्म बन गए थे। उन जख्मों का इलाज कर दिया गया है। धीरे-धीरे सारे जख्म ठीक हो जाएंगे।