दर्दनाक हादसाः मेरठ में सिलेंडर से लगी भीषण आग, कई बच्चे झुलसे (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 05:38 PM (IST)

मेरठः रसोई गैस सिलेंडर से रिफलिंग करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब सिलेंडर से लीक हुई गैस के पास लगे टेंट में अाग लग गर्इ। अचानक अाग लगने से भगदड मच गर्इ अौर करीब एक दर्जन बच्चे अाग में झुलस गए व लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। किसी तरह आग पर काबू पा कर मौके पर पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रिफलिंग करने वाला दुकानदार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन की बेटी की बारात लख्खी पुरा से आई थी। मोहल्ले में ही बारात के लिए टेंट लगाया गया था। इंतजार नाम का व्यक्ति पास ही अपनी दुकान में छोटे सिलेंडरों में गैस रिफिल करने का काम करता है। करीब शाम के 5 बजे वह अपनी दुकीन पर गैस रिफलिंग का काम कर रहा था कि अचानक गैस का रिसाव होने की वजह से टेंट में अाग लग गर्इ। आग लगने से कई बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ घटना का पता लगने पर राज्य मंत्री रफीक अंसारी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।