1 किलोमीटर और दौड़ती ट्रेन...तो गंगा में समा जाते सारे डिब्बे (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 12:47 PM (IST)

मेरठ/हापुड़: 1 मई की रात को दिल्ली से फैजाबाद जा रही 14206 फैजाबाद एक्सप्रेैस वे के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां से गंगा नदी 1 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि गंगा नदी के ऊपर बने ओवरब्रिज से होकर ही मुरादाबाद जाने वाली सभी ट्रेनें जाती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अगर यह हादसा थोड़ा आगे होता तो ट्रेन के डिब्बे गंगा नदी में गिर सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के 7 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 2 स्लीपर कोच, 4 एसी कोच और एक जनरल बताया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में सवार यात्री राहुल ने बताय कि सभी यात्री खान खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। एक दम से धड़-धड़ की आवाज हुई और ट्रेन पलट गई। देखते ही देखते यात्री चीखने चिल्लाने लगे। राहुल दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। वह कोच संख्या बी-1 में सवार थे। राहुल ने बताया कि गाड़ी के शीशें तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।