संदिग्ध ISI एजेंट को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2015 - 07:06 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश टास्क फोर्स द्वारा 27 नवंबर को गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआई एजेंट मोहम्मद एजाज को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उसे भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था। पुलिस अधीक्षक आेमप्रकाश ने आज बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अदालत में कल पेश किए गए मोहम्मद एजाज उर्फ मोहम्मद कलाम को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एजाज पाकिस्तान के इस्लामाबाद के तारामढ़ी चौक, इरफानाबाद का रहने वाला है। उसे एसटीएफ ने मेरठ छावनी से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह दिल्ली जा रहा था। उसके पास से भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेज, पाकिस्तानी परिचय पत्र, पश्चिम बंगाल का फर्जी मतदाता पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड, दिल्ली मेट्रो का कार्ड, लैपटाप और पेन ड्राइव बरामद हुए थे।