जैन मंदिर में सरेआम लूटा गया खजाना, CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2016 - 01:26 PM (IST)

मेरठ/बागपत: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के बड़ौत में स्थित जैन मंदिर के अध्यक्ष पद का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मंदिर में कुछ लोगों ने खजाने का ताला तोड़कर सारी ज्वैलरी और कैश लूट लिया। लूट की इस वारदात को एक श्रद्धालु ने मोबाइल में कैद कर लिया था।

जानकारी कोे अनुसार 12 फरवरी की शाम को मंदिर के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन कमेटी के स्दस्यों के साथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर में पहुंचने के बाद उन्होंने खजाने का ताला तोड़कर सारा खजाना बोरियों में भर लिया। इसी दौरान एक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदरि पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर के खजाने का सारा पैसा बोरियों में भरा जा रहा था। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। 

वहीं दूसरी तरफ इश मामले में सीओ बड़ौत सीपी सिंह का कहना है कि हाल ही में सुनील कुमार जैन को मंदिर का अध्यक्ष बनाया गया था। सुनील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कमेटी के कुछ सदस्यों के साथ मंदिर का खजाना लूटा है। वहीं, तहकीकात में पता चला है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। सिर्फ पैसों की गिनती की जा रही थी। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।