कैराना से हिंदुओं के पलायन पर कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 11:46 AM (IST)

संगीत सोम ने रोकी निर्भय यात्रा, दिया 15 दिन का अल्टीमेटमः सपा 5 सन्तों की टीम भेजेगी कैराना

मेरठ: कैराना से हिंदूओं के पलायन को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच उस समय कोहराम मच गया जब प्रशासन की मनाही के बावजूद विधायक संगीत सोम ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ सरधना से कैराना की ओर निर्भय यात्रा शुरू की। हालांकि इलाके में धारा-144 लागू होने के कारण उन्हें थोड़ी ही देर बाद रोक दिया गया।

यात्रा रोके जाने पर भाजपा विधायक सोम ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें रोका है। ये कह रहे हैं कि धारा-144 लागू है इसलिए हम भी यात्रा रोक रहे हैं। साथ ही उन्होंने अखिलेश सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया कि सरकार 15 दिनों से अंदर पलायन किए गए परिवारों को सुरक्षित वापस लाए, वर्ना फिर कैराना जाएंगे। इससे पहले भाजपा के जवाब में सपा के अतुल प्रधान के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा को भी पुलिस ने रोक दिया। 

इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता और लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने  पत्रकारों से कहा कि सोम दंगा भड़काने के प्रयास में लगे हुए हैं। सांसद हुकुम सिंह भी यही काम कर रहे हैं। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी  ने सन्तों की टीम कैराना भेजने का निर्णय लेते हुए भाजपा विधायक संगीत सोम पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे और जमीन कब्जा करने तथा फर्जी नोटों के कारोबार के गम्भीर आरोप लगाए।

सन्तों की यह टीम वहां जाकर लोगों से सद्भाव की अपील करेगी और सही रिपोर्ट सरकार को देगी। यह टीम कल या परसों कैराना पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि सन्तों की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जा सकती है। यादव ने सोम पर फर्जी नोटों के कारोबार करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके कारनामों की सूची मंगाई जा रही है। सूची आते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही लोगों ने अयोध्या में भी परिक्रमा के नाम पर सद्भाव बिगाडऩे की कोशिश की थी। सन्त आगे आए और भाजपा की साजिश नाकाम कर दी।