राहुल गांधी को देशद्रोही बताना BJP MLA को पड़ा मंहगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 01:52 PM (IST)

मेरठ: राजस्थान के भाजपा MLA कैलाश चौधरी के खिलाफ बुधवार को मेरठ लोकल कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जेएनयू मामले में छात्रों का साथ देने पर राहुल गांधी को देशद्रोही करार दिया था। पुलिस ने सीआरपीसी के सेक्शन 210 के आधार पर कैलाश चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की है। 

जानकारी के अनुसार भाजपा MLA कैलाश चौधरी 17 फरवरी को किसान रैली में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान कैलाश चौधरी ने जेएनयू मामले में बात करते हुए कहा कि जेएनयू में कुछ लोग आतंकी अफजल के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस राहुल को राजकुमार समझ रही है वह राजकुमार नहीं देशद्रोही है। उसे गोली मार देना चाहिए। 

आपको बता दें कि कांग्रेस वर्कर रिकिन आहलूवालिया ने भाजपा MLA कैलाश चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि कैलाश चौधरी का बयान सुनकर मैं हैरान हो गया था। उन्होंने तुरंत मेरठ के लालकुर्ती थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी है। जिस पर 15 मार्च को सुनवाई होनी है।