रेड लाइट इलाके में छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले दर्जनों युवक-युवतियां (Pics)

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2016 - 08:02 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रेड लाइट इलाके में स्थित एक मकान पर छापा मार कर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवतियों और युवकों को हिरासत में लिया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के एक एनजीआे की सूचना पर रेड लाइट एरिया में स्थित एक मकान पर पुलिस ने छापा मार कर एक दर्जन से अधिक युवतियों और युवकों को पकड़ा है। इनमें से कई आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली की सामाजिक संस्था शक्ति वाहिनी ने रेड लाइट एरिया में मानव तस्करी कर जबरन सेक्स रैकेट चलाने की सूचना सुबह पुलिस को दी थी। इस सूचना पर कोतवाली और देहली गेट थाना पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी होते ही रेड लाइट एरिया में हड़कंप मच गया। कई कोठा संचालिका ताला लगाकर मौके से फरार हो गईं।

इस दौरान एक कोठे से पुलिस ने कोठा संचालिका समेत 13 युवतियों और 8 युवकों को हिरासत में लिया है। प्रवक्ता के अनुसार कोठे से बरामद अधिकांश युवतियां पश्चिम बंगाल और नेपाल की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।