शाहरुख़ और सलमान को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2016 - 07:38 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): टीवी रियल्टी शो बिग बॉस में सलमान खान और शाहरुख़ खान द्वारा एक दृश्य में काली माता के मंदिर में जूते पहनकर अंदर जाने को लेकर हिन्दू महासभा द्वारा मेरठ के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में दोनों के खिलाफ 153 (ए) में मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई अरजी को आज अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि बहुत से मंदिर ऐसे भी होते हैं जहाँ कपड़े के जूते मंदिर प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जाते हैं। हालांकि अरजी देने वाले पक्ष वकील और हिन्दू महासभा का कहना है कि वो अब इस मामले को जिला जज के यहां ले जायेंगे और अगर न्याय नहीं हुआ तो हिन्दू महासभा आंदोलन करेगी।
 
बता दें कि कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस शो में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को मां काली के मंदिर में जूते पहने दिखाया गया था। इसकी आपत्ति हिन्दू महासभा के महानगर अध्यक्ष ने कलर टीवी से की थी। फिर भी यह कार्यक्रम 19 व 20 दिसंबर को दिखाया गया। इसके बाद अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्रवाई की मांग की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 13 जनवरी को न्याय की गुहार लगायी गयी थी और इस पर न्यायालय ने अनुमति देते हुए 18 जनवरी को अपना कथन लिपिबद्ध कराने के आदेश पारित किए थे और इस मामले अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 24 जनवरी को सुनवाई करने के आदेश दिए थे और कल रविवार होने के चलते आज सुनवाई की और मामले को ख़ारिज कर दिया ।