सरकारी योजनाओं में दलाली करने वाले जाएंगे जेल : शाहिद मंजूर

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 09:40 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने आज कहा कि यदि श्रमिकों के हितार्थ चलायी योजना में यदि किसी भी प्रकार की दलाली पायी गयी तो सम्बंधित को जेल भेजा जाएगा। मंजूर आज गढ़ रोड स्थित गौकुल धाम में श्रम विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याणार्थ बच्चे के जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक श्रम विभाग द्वारा 15 प्रकार की विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। यदि श्रमिकों के हितार्थ चलायी योजना में यदि किसी भी प्रकार की दलाली पाई गई तो संबंधित व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा।   

इस अवसर श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री द्वारा पात्र श्रमिकों को 04 हजार साइकिल, शिशु हित लाभ योजना के 37, मातृत्व हित लाभ योजना के 28, बालिका मदद योजना के 02, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 24, पुत्री विवाह अनुदान योजना 01 लाभार्थी को आच्छादित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रम विभाग के अन्तर्गत 31 लाख श्रमिकों को पंजीकृत कर लाभ प्रदान किया गया है। लखनऊ, नोएडा व गाजियाबाद जनपदों में श्रमिकों को मात्र 10 रूपये भोजन मिल रहा है और जल्द ही मेरठ सहित 8 अन्य जनपदों के श्रमिक भी 10 रूपए में पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेेंगे।  

 

Up Hindi News की अन्य खबरें पढऩे के लिए fb.com/upkesari और @upkesari पर फॉलो करें