मेरठ: भारी बारिश से दो मंजिला इमारत गिरी, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 04:11 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हापुड़ रोड पर स्थित खरखौदा क्षेत्र में आज तड़के आंधी और बारिश के बीच एक दुमंजिला मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.सी. दूबे ने बताया कि खरखौदा क्षेत्र के कुड़ी गांव में भट्टे पर मजदूरी करने वाले विजयपाल अपने परिवार के साथ रहते थे।

आज भोर तेज बारिश और आंधी से उनका मकान भरभरा कर गिर गया जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। इस हादसे में नरेन्द्र के पिता विजयपाल (55), पत्नी सुमन (25), पुत्र दुर्जन (05), मयंक (03 ), खुशी (02) मलबे में दब गए और सभी की दम घुट जाने से मृत्यु हो गई। हादसे में घायल प्रिन्स, आशु और देवी शरण और नरेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां नरेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है। मलबे में दबने से छह गाय और एक भैंस की भी मृत्यु हो गई। उन्होने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद इन्हे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।