उत्तरकाशी: Avalanche में फंसने से 10 ट्रैकर्स की मौत, 18 लोग अब भी लापता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 03:58 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी के डंडा-2 पर्वत शिखर पर हिमस्खलन में फंसे प्रशिक्षुओं को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीमें देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से रवाना हो गई हैं। एसडीआरएफ ने एवलांच में फंसे 28 में से 10 ट्रैकर्स के शव बरामद कर लिए हैं जबकि 18 लोग अभी भी फंसे हुए है। उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशव चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

आईएएफ अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों के लिए आईएएफ द्वारा 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात हैं। साथ ही अन्य सभी हेलिकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। एसडीआरएफ के द्वारा 8 ट्रैकर्स को बचाया गया जबकि 21 और लोगों को बचाने के प्रयास जारी है।

PunjabKesari

डीजीपी अशोक कुमार ने कही ये बात
वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि द्रौपदी के डंडा -2 पर्वत शिखर में हिमस्खलन में फंसे 29 एनआईएम प्रशिक्षुओं में से 8 प्रशिक्षुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। खोज और बचाव के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात हैं।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static