उत्तरकाशी: Avalanche में फंसने से 10 ट्रैकर्स की मौत, 18 लोग अब भी लापता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 03:58 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी के डंडा-2 पर्वत शिखर पर हिमस्खलन में फंसे प्रशिक्षुओं को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीमें देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से रवाना हो गई हैं। एसडीआरएफ ने एवलांच में फंसे 28 में से 10 ट्रैकर्स के शव बरामद कर लिए हैं जबकि 18 लोग अभी भी फंसे हुए है। उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशव चलाया जा रहा है।

आईएएफ अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों के लिए आईएएफ द्वारा 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात हैं। साथ ही अन्य सभी हेलिकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। एसडीआरएफ के द्वारा 8 ट्रैकर्स को बचाया गया जबकि 21 और लोगों को बचाने के प्रयास जारी है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कही ये बात
वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि द्रौपदी के डंडा -2 पर्वत शिखर में हिमस्खलन में फंसे 29 एनआईएम प्रशिक्षुओं में से 8 प्रशिक्षुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। खोज और बचाव के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात हैं।


