CBSE 12वीं का रिजल्ट घाेषित, यूपी की मेघना ने किया अॉल इंडिया टॉप

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 01:23 PM (IST)

नाेएडाः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें गौतमबुद्धनगर यूपी की स्टूडेंट मेघना श्रीवास्‍तव ने 499 अंकाें के साथ अॉल इंडिया टॉप किया है। वहीं गाजियाबाद की अनुष्‍का चंद्रा (498) अंकाें के साथ दूसरे स्‍थान पर जबिक जयपुर के रहने वाले चाहत बोधराज (497) अंकाें के साथ तीसरा स्‍थान हासिल किया है। टॉप 10 की बात करें, तो 7 लडक‍ियों ने बाजी मारी है। फिलहाल पहले आैर दूसरे स्थान पर काबिज हाेकर मेघना आैर अनुष्‍का ने पूरे देश में यूपी का नाम राेशन किया है।

11.86 लाख स्‍टूडेंट हुए शामिल
इस वर्ष 28.24 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 छात्र और 4,95,899 छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर में 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे जानिए अपना रिजल्ट
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद क्लास-12 एग्जाम रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स सही-सही भरें।
अब इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
ऑरिजनल मार्कशीट नहीं मिलने तक रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रखें। 

Ruby