नोएडा के स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित, मैनेजमेंट ने किया बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर पैर पसार रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं क्योंकि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल टेस्ट की तुलना में 2.70 प्रतिशत है। जबकि बीते दिनों पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के आसपास था। वहीं नोएडा के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला सेक्टर 40 स्थित एक निजी स्कूल का है। यहां कक्षा 6, 9 और 12वीं के छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए। एक ही स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

Content Writer

Pardeep