अयोध्या फैसले वाले दिन पूर्व BSP MLA सहित 183 लोग रहेंगे नजरबंद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 11:09 AM (IST)

मेरठ: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिस दिन फैसला आएगा उस दिन पूर्व बसपा विधायक योगेश वर्मा सहित 183 लोगों को नजरबंद कर दिया जाएगा।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फैसले वाले दिन इंटरनेट सुविधा बंद करवाने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि लोग कोई भड़काऊ मैसेज वायरल न कर सकें। एसएसपी ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है। इसमें जो लोग शामिल हैं उनमें से कुछ के नंबर सर्विलांस पर लिए गए हैं। पूरे राज्य में पहले से ही धारा-144 लागू है। अयोध्या आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

उल्लेखनीय है कि, अयोध्या विवाद पर अब फैसला किसी भी दिन आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को भेजने की मंजूरी दी है। केंद्रीय बल के करीब 4000 जवान 18 नवंबर तक यहां तैनात रहेंगे।

Deepika Rajput