45 दिनों में 19,04,253 तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम, हेमकुंड साहिब में 68 हजार 294 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 10:27 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ चार धामों में कपाट खुलने के लगभग 45 दिनों में शनिवार अपराह्न 4 बजे तक कुल 19,04,253 दर्शनार्थी अथवा तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। इसके अतिरिक्त, पांचवे धाम कहे जाने वाले सिक्खों के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में अब तक 68 हजार 294 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 11 जून शाम तक कुल 6 लाख, 57 हजार 547 श्रद्वालु आ चुके हैं। इनमें शनिवार 4 बजे तक आए 13 हजार 287 भक्त भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से अब तक कुल 6 लाख 33 हजार 548 दर्शनार्थी पहुंचे हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर से आए 64 हजार 646 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से शाम 4 बजे तक केदारनाथ 12 हजार 435 पहुंचे श्रद्धालु पहुंचे हैं। डॉ. गौड़ ने बताया कि इसके साथ, गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से अब तक कुल 3 लाख, 50 हजार 756 और यमुनोत्री धाम में कुल 2 लाख, 62 हजार 402 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। इस तरह इन चारों धामों में पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 19,04,253 हो गई है।

इसके अलावा, सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 जून देर शाम तक कुल 68 हजार 294 हो चुकी है। यह स्थल अत्यन्त दुरूह होने के कारण अब तक के आंकड़े उपलब्ध होने में समय लग रहा है। उल्लेखनीय है कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किए जा रहे हैं।
 

Content Writer

Nitika