UP Election से एक दिन पहले मेरठ में डबल मर्डर, बीच-बचाव करने गए 2 किशोरों की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 08:57 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच लेन-देन के विवाद में हुई गोलीबारी में बीच-बचाव करने गए दो किशारों की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस सू्त्रों के अनुसार घोसीपुरा गांव में उसमान गाजी और मिराज गाजी के बीच लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। उसमान मिराज के साथ मारपीट करने लगा। उसे बचाने के लिए उसके दो भतीजे 13 वर्षीय बिलाल और 14 वर्षीय जुनैद गए। इस बीच उसमान ने गोली चला दी जिससे बिलाल और जुनैद की मृत्यु हो गई और मिराज समेत दो लोग घायल हो गए। घायलो को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है । घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल , मेरठ के घोसीपुर गांव में महराज आलम शाहिद और उस्मान गाजी उर्फ लंगडा पक्ष के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार पथराव और फायरिंग की घटना हो चुकी है।