200 करोड़ की शाही शादी के बाद 235 क्विंटल कूड़ा एकत्रित, सफाई का पूरा भुगतान करेंगे गुप्ता ब्रदर्स

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:42 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जोशीमठ की नगरपालिका के द्वारा कूड़ा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरपालिका की टीम के द्वारा अब तक लगभग 235 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है। वहीं गुप्ता बंधुओंं के द्वारा सफाई की पूरी लागत का भुगतान करने पर सहमति बन गई है।
PunjabKesari
जोशीमठ नगरपालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 47 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है। इसके साथ ही अब तक कुल 235 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया जा चुका है। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्य में 20 कर्मचारियों के अतिरिक्त श्रमिक भी लगाए गए हैं। अभी पूरी सफाई करने में 1-2 दिन का समय और लगेगा।
PunjabKesari
वहीं गुप्ता बंधुओंं ने नगर निगम में 54 हजार रुपए जमा करवाए थे। इसके साथ ही वह सफाई के लिए पूरी लागत का भुगतान करने पर भी सहमत हो गए हैं। बता दें कि प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा सफाई व्यवस्था पर नजर बनाई जा रही है। इसके साथ ही चमोली की जिलाधिकीरी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 7 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
PunjabKesari






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static