3 तलाक मुद्दे पर आज़म खान का वार, कहा- शरीयत में शामिल हो BJP

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 09:39 AM (IST)

लखनऊ: सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू और भारतीय जनता पार्टी की राय पर मुस्लिमों के बीच 3 तलाक मानदंडों को समाप्त करने के विचार पर समाजवादी पार्टी ने जोर देकर कहा कि भाजपा को शरीयत में शामिल होना चाहिए। सपा नेता आज़म खान ने कहा कि इस मामले पर ध्यान केंद्रित करने की बजाए भाजपा को अन्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपनी छिपी हुई इच्छाओं को व्यक्त कर रहे हैं अगर शरीयत उन पर बहुत प्रभाव डाल रही है, तो उन्हें इसमें शामिल होना चाहिए। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इस मामले को लेकर राजनीति कर रही है। 6 राज्यों में सूचना के अधिकार के तहत मुसलमानों के तलाक दर पर हालिया सर्वे का हवाला देते हुए खान ने दावा किया कि समाज में तलाक की दर लगभग न के बराबर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य धार्मिक समुदायों में तलाक की दर मुसलमानों के मुकाबले कहीं अधिक है।