योगी सरकार की पहलः 3 तलाक पीड़िताओं के साथ दूसरे धर्म की महिलाओं को मिलेगी पेंशन

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 06:58 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं और दूसरे धर्म की परित्यक्त महिलाओं के लिए बड़ी पहल की है। राज्य सरकार इन महिलाओं को सालाना 6000 रुपये पेंशन देने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते जनवरी में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इस मामले में समाज कल्याण विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में करीब 5000 तीन तलाक पीड़ित महिलाओं चिन्हित भी कर लिया गया है।

इस बारे में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये सालाना पेंशन देगी, साथ ही सभी धर्म की पीड़ित महिला और बहनों को भी ये पेंशन दी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 3 से 5000 तीन तलाक पीड़ित महिलाओं चिन्हित कर लिया गया है।

मोहसिन रजा ने कहा, 'यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़प्पन है, जिन्होंने इन पीड़ित महिलाओं पर ध्यान दिया। अब उन्हें न्याय मिल रहा है।' मोहसिन रजा के अनुसार, आने वाली कैबिनेट बैठक में इसे पारित कराकर जनवरी महीने से इन पीड़ित बहनों को पेंशन की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

 

Tamanna Bhardwaj